अधिवक्ता खुश खंडेलवाल, संस्थापक हिन्दू टास्क फोर्स ने दायर की जनहित याचिका।
भायंदर (प.) – उत्तन डोंगरी स्थित सरकारी जमीन सर्वे न. 2 क्षेत्र 10 हजार चौ. फुट व सरकारी जमीन सर्वे न. 37 क्षेत्र 57 हेक्टर. आर. पर बालेशाह पीर दरगाह ट्रस्ट ने अतिक्रमण कर करीब 70 हजार चौ. फुट पर घेराव कर दरगाह का अवैध निर्माण किया है ऐसा कहना है खुश खंडेलवाल का जिसके चलते उन्होंने पिछले वर्ष 28.11.2023 को दरगाह के अतिक्रमण को हटवाने के लिए एक लिखित शिकायत जिल्हाधिकारी ठाणे व अपर तसिलदार मीरा भायंदर को प्रेषित की थी। अपितु प्रशासन द्वारा इस अतिक्रमण को हटाने के लिए आज तक कुछ भी कार्यवाही नही की गई। इसलिए अब अधिवक्ता खुश खंडेलवाल ने दरगाह के अतिक्रमण को हटवाने के लिए एक जनहित याचिका मुंबई उच्च न्यायालय में दायर किया है जिसमे जल्द ही सुनवाई होगी।
इस मामले में पूर्व में भी जब दरगाह ट्रस्ट ने उस सरकारी जमीन के 7/12 पर दरगाह ट्रस्ट का नाम चढ़वाने के लिए अपर तसिलदार मीरा भायंदर में अर्जी की थी, तब अधिवक्ता खुश खंडेलवाल द्वारा मामले में हस्तक्षेप कर लिखित आपत्ति दर्ज करने के बाद अपर तसिलदार ने 02.02.2024 को दरगाह ट्रस्ट की अर्जी को खारिज किया था।
अब अधिवक्ता खुश खंडेलवाल ने दरगाह के पूरे अतिक्रमण को हटवाने के लिए मुंबई उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है।