क्राइम ब्रांच यूनिट 1 को मिली कामयाबी : 53 वाहन के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार बरामद माल की कीमत 4 करोड़ 75 लाख रुपये

\"\"आखिरकार क्राइम ब्रांच यूनिट 1 को मिली कामयाबी ; 53 वाहन के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार बरामद माल की कीमत 4 करोड़ 75 लाख रुपये

संवाददाता : अजहर शेख वसई : मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत क्राईम ब्रांच यूनिट 1 की टीम ने अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करने में बड़ी सफलता अर्जित की है, \"\" दरअसल टीम ने दो चोर को गिरफ्तार कर,22 मामलों की गुत्थी सुलझाते हुए 53 वाहन समेत कुल 4 करोड़ से अधिक का माल जप्त किया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी है।पुलिस सूत्रों की माने तो पिछले कई महीनों में वसई विरार क्षेत्र में घटित वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले स्थानीय अपराधियों द्वारा नही दिया गया है, इन चोरी की वारदातों को एक अंतरराज्यीय गिरोह द्वारा दिया गया है, पक्की और पुख़्ता जानकारियां हासिल कर गिरोह की खोजबीन शुरू कर दो ड्राइवरों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस टीम ने कुल 53 वाहन,जिसमे 48 आयशर टेम्पो 2 टाटा टेम्पो व 2 कारें जप्त किया गया है।बतादे कि काशिमीरा निवासी विनयकुमार पाल नामक शिकायकर्ता ने अपनी आयशर कंपनी का ट्रक क्रमांक एम एच 04/जेके/8308 चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी बड़े पैमाने घटित वाहन चोरी की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए मीरा-भाईंदर वसई विरार पुलिस कमिश्नर मधुकर पांडेय के आदेशानुसार क्राईम डीसीपी अविनाश अंबुरे ,एसीपी अमोल मांडवे के मार्गदर्शन क्राईम ब्रांच यूनिट 01 पी.आई अविनाश कुरांडे ,एपीआय कैलास टोकले, क्राईम ब्रांच वसई यूनिट 02 सुहास कांबले, राजू तांबे, संतोष लांडगे, पुष्पेंदर थापा, सचिन सावंत, प्रफुल्ल पाटील, विकास राजपूत, समीर यादव,प्रशांत विसपुते, सनी सूर्यवंशी आदि की टीम गठित कि गई उसके बाद पुलिस टीम ने घटनास्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले,फुटेज ट्रक मुंबई अहमदाबाद हाईवे की तरफ जाते हुए साफ दिखाई पड़ा,इस आधार पर टीम ने मुंबई अहमदाबाद हाईवे के बीच पड़ने वाले सीसीटीवी और टोल प्लाजा की जाँच पड़ताल की गयी। इस तरह से क्राईम ब्रांच की टीम ने महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान तक पहुँची, लेकिन ट्रक चोर बड़ा शातिर अपराधी था,उसने नंबर प्लेट बदल लिया व रेवाड़ी टोल प्लाजा पर फास्ट टैग से टोल अदा किया,चोर की बस यही गलती पुलिस को अहम सुराग हाथ लग गया व उस तक पहुँच गयी, इस कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच यूनिट 01 की टीम ने चौपानकी पुलिस थाने राजस्थान, एस ओ जी राजस्थान, पेथापुर गाँधीनगर और क्राईम ब्रांच अहमदाबाद गुजरात की मदद से दो आरोपियों को राजस्थान से धरदबोचा गया,जिनका नाम फकरूद्दीन नाका पोस्ट टपुग्रा ता ,टीजरा जिला अलवर राजस्थान निवासी फारुख तैय्यबखान ( 36 )व मुबिन हारिस खान ( 40 ) को गिरफ्तार कर दोनों को मीरा- भाईंदर लाया गया। पूछताछ करने पर चोरी करने की बात कबूली । अधिक पूछताछ करने पर दोनों द्वारा अपने द्वारा किए गए चोरी की वारदातों की गिनती से पुलिस हैरान रह गयी,दोनों द्वारा महाराष्ट्र, गुजरात, मध्यप्रदेश और राजस्थान आदि हैवी वाहनों की चोरी करने की बात कही,इस तरह से टीम ने कुल 53 वाहन बरामद किया है।कमिश्नर मधुकर पांडेय ने बताया कि इनकी गिरफ्तारी से क्राइम ब्रांच टीम ने कुल 22 अपराधों ( चोरी ) की गुत्थी सुलझा ली है, व 53 वाहन जप्त किए गए है,जिसकी कुल कीमत 4 करोड़ 75 लाख रुपये आकी गयी है,फिलहाल उक्त मामले में सभी पहलु पर क्राईम ब्रांच छानबीन कर रही है।

\"\"
विज्ञापन
\"\"
विज्ञापन