मुंबई : पुलिस विभाग की और से मुंबई में “ड्रग्स फ्री मुंबई” अभियान चलाया जा रहा है। दहिसर क्राइम ब्रांच यूनिट 12 की टीम को जानकारी मिली कि, द ग्रेट इंदिरा नगर मरोल पाइप लाइन सहार अंधेरी पूर्व में एक आरोपी के पास ड्रग्स है।
यूनिट 12 की टीम ने जाल बिछाकर एक युवक को 55 ग्राम MD (मैफेड्रिन) ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी के दूसरे साथी की जानकारी मिलने पर उसे बोरीस कंपाउंड राम मंदिर रोड जोगेश्वरी पश्चिम से गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 300 ग्राम MD मैफेड्रिन ड्रग्स जप्त किया गया। कुल 355 ग्राम मैफेड्रिन ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय कीमत 71 लाख रुपये है।
क्राइम ब्रांच यूनिट 12 ने आरोपियों से मैफेड्रिन ड्रग्स कहा से लाये थे। किसको बेचने वाले थे और इनके टीम में कितने लोग शामिल हैं इस की जांच कर रहीं है।
यह कार्यवाही को वरिष्ठ अधिकारी पुलिस आयुक्त विवेक फणसळकर, विशेष पुलिस आयुक्त देवेन भारती, संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) लखमी गौतम, अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) शशिकुमार मीणा, पुलिस उपायुक्त (प्रकटीकरण-1),कृष्णकांत उपाध्याय,सहायक पुलिस आयुक्त काशीनाथ चव्हाण के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस निरीक्षक विलास भोंसले,पोनी दिलीप तेजणकर, सपोनी प्रकाश सावंत, सपोनी विजय रसकर,मपोनी निलोफर शेख, पौनी खानविलकर, सफौ. कारंडे, पोह लक्ष्मण बागवे, अल्ताफ खान, कल्पेश सावंत, बालकृष्ण लिम्हान, सुनील चव्हाण, संतोष राणे, विनोद अहिरे, संतोष बने, शैलाश बिचकर, अमोल राणे, प्रसाद गोरुले, पोना शैलेश सोनवणे, पोशी विशाल गोम, सचिन जाधव, चंद्रकांत शिरसात, पोहा सावंत,अन्ना मोरे ने सफलतापूर्वक पूर्ण कि। ।