प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत अभियान अन्तर्गत मुंबई में दो दिवसीय इंटेलेक्चुअल मीट (भारत का अमृतकाल – नये भारत का उदय) कार्यक्रम रखा गया जिसमें देश विदेश की विविध हस्तियाँ सम्मिलित हुई और मुंबई के मशहूर वकील और भारत सरकार, गृह मंत्रालय राजभाषा विभाग में सदस्य श्री विनय कुमार दुबे को सम्मानित किया गया i भाजपा नेता श्री प्रेम पाण्डेयजी, अखिलेश दुबेजी और श्री रामकुमार पाल जी के प्रयत्नों से कार्यक्रम में देश विदेश की प्रमुख हस्तियों ने उपस्थिति दर्ज कराई जिसमे कवियत्री श्रीमती मंजु मंगलप्रभात लोढ़ा, हरियाणा की महिला आयोग अध्य्क्षा श्रीमती रेणु भाटिया, महाराष्ट्र पुलिस के एडिशनल डायरेक्टर जनरल आईपीएस श्री कृष्ण प्रकाशजी और राजनीतिक, फ़िल्म और साहित्य जगत के लोग प्रमुख थे