प्रेमी के साथ मिलकर नई जिंदगी शुरू करने से पहले आखिरी जुर्म करने वाली महिला गोवा से गिरफ्तार
मुंबई : हाल ही में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। यहां पर एक अपराधी महिला ने अपने प्रेमी के साथ नई जिंदगी शुरू करने के लिए एक बार फिर अपराध का रास्ता चुन लिया. लेकिन इस बार महिला के लिए यह काफी महंगा पड़ गया. जीआरपी पुलिस ने उसे गोवा के रेस्टोरेंट से गिरफ्तार कर लिया.
मुम्बई में अपने प्रेमी की मदद करने के लिए आपराधिक जीवन में लौटना एक महिला को महंगा पड़ गया. जीआरपी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल कदम के मुताबिक, 35 वर्षीय आरोपी शल्का सुरेश गवस और गोवा में रहने वाला उसके प्रेमी ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया था.साथ ही उन्होंने सोचा था कि वो अपनी नई जिंदगी की शुरुआत करने के लिए नया बिजनेस शुरू करेंगे. लेकिन इसके लिए उन्हें काफी पैसों की जरूरत थी. इसके लिए आरोपी शलका ने साल 2022 में जब पीड़ित को नौकरी की तलाश थी.तब उसे मालाड स्टेशन मिलने के लिए बुलाया था। आरोपी महिला ने पीड़ित को बताया कि वह उसे नौकरी दिला सकती है लेकिन उसके पहले एक कैमरे की जरूरत लगेगी. पीड़ित नौकरी पाने के लिए पवई से एक कैनन कंपनी का कैमेरा भाड़े से लेकर आई। जिसकी कीमत करीब 1.5 लाख रुपये है. दोनो एकबार फिर मालाड स्टेशन पर मिले और महिला को कैमेरा दे दिया.महिला पीड़ित को दूसरे दिन मिलने को बोलकर स्टेशन से चली गई. दूसरे दिन जब पीड़ित मालाड स्टेशन आकर महिला को कॉल करने लगी तो महिला का सभी कांटेक्ट नंबर बंद हो गया था. पीड़ित ने इसकी शिकायत बोरीवली जीआरपी में की जहाँ मामला दर्ज करने के बाद किरण कांबले और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल कदम के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और मामले की जांच शुरू हुई. जिस में तांत्रिक यंत्रणा की मदद से महिला को गोवा के एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार कर एक कैमेरा जब्त किया गया। जांच में यह पता चला कि आरोपी महिला काफी लंबे समय से ऐसे फ्रॉड को अंजाम दे रही थी. महिला के ऊपर मुंबई महाराष्ट्र के अलग अलग पुलिस स्टेशन में दर्जनों मामले दर्ज है.