मुंबई, २२ एप्रिल २०२३ : अथर्व फाउंडेशन के अध्यक्ष और बोरीवली विधायक सुनील राणे द्वारा दो दिवसीय डिफ़ेंस प्रदर्शनी का उद्घाटन बोरीवली में महाराष्ट्र के राज्यपाल रमेश बैसजी और सेना के वरिष्ठ और सेवानिवृत्त अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ । कोराकेंद्र ग्राउंड बोरिवली पश्चिम में दो दिवसीय रक्षा प्रदर्शनी में देश के आधुनिक हथियारों और रक्षा यंत्र को लोगों के लिए प्रदर्शित किया जा रहा हैं ।
भारतीय सशस्त्र बल अत्याधुनिक रक्षा उपकरणों की दो दिवसीय प्रदर्शनी में सशस्त्र बलों में उपलब्ध अवसरों की जानकारी भी दी जा रही हैं । सैनिकों के पराक्रम की अनकही गाथाएं ऑडियो-विजुअल के साथ दिखाया जा रहा हैं साथ ही शहीद सैनिकों के परिवारों को सम्मानित किया गया ।अथर्व फाउंडेशन द्वारा शहीद जवानों की बेटियों को शिक्षा के लिए मुफ्त लैपटॉप का भी वितरण भी किया गया । माननीय राज्यपाल के हाथों से शहीद जवानों की बेटियों को शिक्षा के लिए मुफ्त लैपटॉप वितरित किया गया
बोरीवली में पहली बार इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करने के लिए विधायक सुनील राणेजी के कुशल नेतृत्व में अथर्व फाउंडेशन की ओर से किया गया एक शानदार आयोजन हैं
विधायक सुनील राणे ने कहा कि यह प्रदर्शनी युवाओं को सेना में भर्ती होने और सेना में करियर के अवसरों के बारे में जानने के लिए उपयुक्त व्यवस्था की गयी हैं। विशेष रूप से बोरीवली के स्थानीय नागरिकों के लिए यह गर्व और सम्मान का अवसर हैं।