मुंबई : भारती विद्या मंदिर हिन्दी रात्री शाला. दहिसर पश्चिम. स्कूल मे वार्षिक उत्सव व नव वर्ष कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस में विद्यार्थियों को नोट बूक पेन और कोरोना से बचाव के लिये मास्क का वितरण किया गया. इस काय॔क़म मे मुख्य अतिथि के रूप में अतीथी ऋषी माली (आरपीआई महाराष्ट्र कोषाध्यक्ष) व एड. संदीप केदारे (विघाथीॅ नेते महाराष्ट्र कार्याध्यक्ष) व जिल्हाध्यक्ष सुरेश टिके. जिल्हा कार्याध्यक्ष हरीश मनोरीया. बंटी पटेल तालुकाध्यक्ष.व समाजसेविका रोशनी गायकवाड व उमेश गायकवाड का स्वागत स्कूल के मुख्यधापक अरूण सिंगजी व सह मुख्यधापक मनोज म्हात्रे ने शाल व फुलो से कीया। ऋषी माली ने विघाथीॅयो को शिक्षा के महत्व के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी ओर स्कूल के शिक्षा काय॔ मे मुख्यधापक अरून सिंगजी व मनोज म्हात्रे, चेरमन सुरजीत दुगगल सहित सभी शिक्षक और शिक्षिकाओ के कार्य की सराहना की एड. संदीप केदार ने विद्यार्थी को मार्गदर्शन दिया. अंत में नये साल के आगमन पर केक काटकर एक दूसरे को नए साल की शुभेच्छा दी। सुरेश टिके, हरीश मनोरीया व बंटी पटेल ने स्वागत के लिए स्कूल व शिक्षको का आभार व्यक्त करते हुए रिपब्लिकन बहुजन विघाथीॅ परिषद उत्तर मुंबई जिल्हा की ओर से विघाथीॅयो को सहयोग का आश्वासन दिया गया