फ़िल्म व्यवसायी के घर 40 लाख की लूट को महज 48 घंटे के अंदर तीन आरोपीयो के साथ लूट का सामान जप्त।
मुंबई : बांगुनगर पुलिस स्टेशन कि हद में 8 जनवरी को धीरज रेजीडेंसी गोरेगांव पश्चिम के फ्लैट नंबर 1201 में रहने वाले फ़िल्म व्यवसायी संतोष रविशंकर गुप्ता के घर दो अज्ञात लोगों ने घुसकर रिवाल्वर दिखाकर उसके नौकर का हाथ पैर बांधकर उससे जबरदस्ती कपाट की चाभी लेकर 40 लाख 9 हजार रुपये नगद और 12 ग्राम सोने का दागीना लूटकर फरार हो गए थे। बांगुर नगर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए महज 48 घंटे के अंदर तीन आरोपी को गिरफ्तार करके उनके पास से 40 लाख 9 हजार रुपये बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फ़िल्म व्यवसायी संतोष गुप्ता (51) 8 जनवरी को मीरारोड गए हुए थे। उनके घर मे केवल उनका नौकर विकास चौधरी अकेले घर मे था। दोपहर 1 बजे से डेढ़ बजे के बीच उसके फ्लैट पर दो लोग आए जैसे उसने दरवाजा खोला दोनों रिवाल्वर जैसा हथियार दिखाते हुए नौकर को पहले रस्सी से बांध दिया और कपाट की चाभी लेकर उसमें रखे 40 लाख 9 हजार रुपये और 12 ग्राम सोने का दागीना लेकर फरार हो गए।संतोष गुप्ता तुरंत बांगुर नगर पुलिस स्टेशन गए जहाँ लूट की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज करते हुए तीन लुटेरे मुस्तकीम उर्फ सोहेल रहीम शेख (24), देवेश प्रेमचंद सवहारिया (31) और सर्वेश कल्लू शर्मा (45) को गिरफ्तार करके उनके पास से 40 लाख 9 हजार रुपये बरामद कर लिया है।