अग्निशमन दल में भर्ती हेतु परीक्षा देने आए उम्मीदवारों को सुविधा देने में महानगरपालिका असमर्थ या असफल ?
महाराष्ट्र : मुंबई महानगरपालिका के अग्निशमन विभाग में महाराष्ट्र के कोने कोने से आए उम्मीदवारों को सुविधा देने में bmc नाकाम रही। कल सुबह शारीरिक परीक्षा के लिए आए उम्मीदवार रात रास्तों पर बिताने को हुए मजबूर मनपा ने नही दी सुविधा। दहिसर पश्चिम में भावदेवी क्रीडा मैदान, जेबिसिएल स्कूल के पास तकरीबन ५०० के करीब उम्मीदवार आए है। लेकिन उनके लिए ना ही सौचालय का प्रबंध है और ना ठंडी में रात गुजारने के लिए कोई बहेतरीन सुविधा की गई है। आप तस्वीर में देख सकते हो की किस हाल में और किस जगह उम्मीदवार सोए है। सबसे अमीर महानगरपालिका ने क्यों इन उम्मीदवारों के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं करवाई। या कही ऐसा तो नहीं की सारी सुविधा सिर्फ कागजों पर ही उपलब्ध हो। सच में देश बदल रहा है।