पुलिस बनकर घरेलू महिला को वेश्या व्यवसाय के आरोप में फंसाने का डर दिखाकर जबरन वसूली करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
मुंबई : भायंदर पूर्व की नवघर पुलिस ने सुदर्शन खंदारे और जितेंद्र पटेल को भायंदर पूर्व के जैन हॉस्पिटल के बगल वाली इमारत में रहने वाली एक महिला को वेश्या व्यवसाय के मामले में फंसाने का डर दिखा कर 40 हजार रुपए वसूलने के मामले में गिरफ्तार किया हैं ,पुलिस की माने तो गिरफ्तार आरोपी संगठित होकर एक प्लान के तहत नकली पुलिस वाला बनकर पैसों की वसूली करते इस घटना से पहले भी गिरफ्तार आरोपियों पर इसी तरह के मामले और अश्लील वीडियो बनाकर पैसे वसूलने के मामले दर्ज हैं | भायंदर पूर्व की नवघर पुलिस की गिरफ्त में मौजूद सुदर्शन खंदारे और जितेंद्र पटेल अपने दूसरे साथियों और देह व्यपार लिप्त महिला के साथ मिलकर पहले किसी मोटी आसामी को अपने जाल में फसाते उसके बाद किसी गरजु महिला को अपनी बातों में फंसा कर उसका घर कुछ घन्टे के लिए भाड़े से लेते उसके बाद जब इनके टीम की महिला किसी कस्टमर को लेकर तय किए घर में जाति तो ये आरोपी पीछे से उस घर में पुलिस वाला बनकर जाते और तय प्लान के मुताबिक महिला के साथ गए व्यक्ति और घर की मालिकन को देह व्यपार के चलाने के मामले में गिरफ्तार करने का डर दिखा कर उनसे मोटी रक्कम ऐंठते, इस बार भी इन आरोपियों ने अपने तय प्लान के मुताबिक भायंदर पूर्व के जैन हॉस्पिटल के बगल के इमारत में रहने वाली पीड़ित महिला को अपने जाल में फंसा कर उससे जबरन उसके गहने पास के अनमोल ज्वैलर्स के यहां गिरवी रखवा कर 40 हजार की अवैध वसूली की ,मगर इस बार इन आरोपियों की कोई भी चालबाजी कामयाब नही हुई क्योकि महिला ने किसी तरह नवघर पुलिस को फोन कर उनसे 26 जनवरी की शाम मदद मांगी नवघर पुलिस ने महिला की शिकायत पर तुंरन्त कार्रवाई करते हुए अपने दो पुलिस कर्मचारियो को महिला के घर पर भेजा , नवघर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी को देख आरोपी सुदर्शन खंदारे ने कहा कि वो मीरा रोड पुलिस स्टेशन में काम करता हैं यहां कुछ गड़बड़ चल रही थी इसलिए वो अपने साथी के साथ मण्डवली करने आया हैं चाहिए तो आपको भी आपका हिस्सा दे देता हूं | आरोपी की बातों को सुनते ही नवघर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस स्टेशन आया जिसके बाद नवघर पुलिस ने मामले की तफ्तीश कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ भारतीय दंड सहिंता 1860 के कमल 120-B ,170,34,385,419,420,385 के तहत मामला दर्ज किया है।