मुंबई : क्राइम ब्रांच यूनिट 2 टीम ने 22 जनवरी को नायगांव में हुई मुंबई के गोरेगांव स्थित भगत सिंह नगर के रहने वाले कमरुद्दीन मोहम्मद उस्मान अंसारी नामक युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में आरोपी पति पत्नी को गुजरात के वापी से गिरफ्तार किया है। घटना में एक चौकानें वाला खुलासा सामने आया। इस वारदात को अंजाम देने के लिए मृतक अंसारी की पत्नी ने आरोपियो को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। जिसके बाद 22 जनवरी दोपहर आरोपी बिलाल उर्फ मुल्ला निजाम पठान व उसकी पत्नी सौफिया पठान ने कमरुद्दीन अंसारी को इलाज के लिए एक भोंदू बाबा के पास जादू टोना करने के लिए नायगांव ईस्ट में लेकर आए और स्टेशन से कुछ ही दूरी पर ब्रिज के नीचे बिलाल ने उसके सिर और सिलबट्टा से तीन बार वार किया। इस बीच अंसारी किसी तरह जान बचाने भागने लगा तो बिलाल ने उसे पकड़ा और उसकी गर्दन पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी। और शव को खाड़ी में फेंक फरार हो गए। इधर अंसारी की पत्नी ने गोरेगांव के बांगुर नगर पुलिस स्टेशन में उसकी झूठी मिसिंग शिकायत दर्ज की। 27 जनवरी को वालीव पुलिस ने अंसारी का शव खाड़ी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जेजे अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि उसकी हत्या की गई है।जिसके बाद वालीव पुलिस ने 30 जनवरी को अज्ञात हत्यारों पर हत्या का मामला दर्ज किया। क्राइम ब्रांच की टीम ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी पति पत्नी को वापी से गिरफ्तार किया है। वहीं वालीव पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है।