प्रतिबंधित प्रदार्थ एम. डी. (मेफ्रेड्रोन) के साथ एक आरोपी को क्राइम ब्रांच – ११ ने किया गिरफतार
मुंबई : प्रतिबंधित प्रदार्थ खरीदना और बेचना दोनो गुनाह है । पुलिस विभाग ऐसे प्रदार्थ बेचने वालो को सलाखों के पीछे डालने के लिए हर समय चौकन्ना रहती है । कांदिवली क्राइम ब्रांच -११ के पो. नी. भरत घोणे और उनकी टीम प्रतिबंधित प्रदार्थ बेचने वालो को पकड़ने के लिए गस्त लगा रहे थे। तब गोरेगांव पूर्व में न्यू नवाज चिकन शॉप, संतोष नगर, दिंडोशी के पास एक शख्स संदिग्ध हालात में नजर आया। अधिकारियोंने शमसूदीन उर्फ अज्यू महमद शेख (आ ४३) को अटक कर पंचों की हाजरी में अंग जड़ती ली तब उसके पास से ५२ ग्राम एम. डी. जिसकी बाजार कीमत १०,४०,०००, दो मोबाइल १०,०००, केस पैसे ५,२४० मिलाकर कुल मिलाकर १०,५५,२४० रु की कीमत का मुदामाल जप्त किया। अधिक पूछताछ में जानकारी मिली की आरोपी प्रतिबंधित प्रदार्थ बेचने के लिए लाया था। दिंडोशी पुलिस स्टेशन में आरोपी के ऊपर गुनाह दाखिल किया और कोर्ट में हाजिर करने पर उसे २७/२/२०२३ तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है । यह कार्यवाही पो. स. आयुक्त लखमी गौतम, अपर आयुक्त डा. ज्ञानेश्वर चव्हाण, पो. ऊ. आयुक्त कृष्णकांत उपाध्याय, स. पो. आ. काशीनाथ चव्हाण, प्रभारी पो. नी. सचिन गवस के मार्गदर्शन में पो. नी. भरत घोणे, स.पो. नी. विशाल पाटिल, अभिजीत जाधव, पो. उप.निरीक्षक. अजीत कानगुडे, स. फो. कांबले, नाइक, तरटे, पो. ह. गवस, नावगे, केनी, खांडेकर, खताने, सावंत, रावराने, म. पो. ह. सावंत, पो.ना. शिंदे, पो. शी देशमुख, म पो शि शेख, गोसावी, पो.ह.चा. मोरे ने सफलतापूर्वक पूर्ण की ।