नायगांव में पकड़ी गयी लाखों रुपये विदेशी शराब की बड़ी खेप

संवाददाता – अजहर शेख

वसई ; बिना लाइसेंस के विदेशी कंपनी की शराब का स्टॉक करने वाले आरोपी पर नायगांव थाना की क्राइम डिटेक्शन टीम ने की कार्रवाई की है। इस मामले में नायगांव पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। यह कार्रवाई परिमंडल 3 डीसीपी सुहास बावचे व एसीपी पद्मजा बढे के मार्गदर्शन में नायगांव थाने के सीनियर पी.आई रमेश भामे व मिलींद साबले (क्राइम पी.आई ) के नेतृत्व में एपीआई संतोष सांगवीकर व बलराम पालकर की टीम ने की है। बताया गया है कि नायगांव थाने के एपीआई संतोष सांगविकार को 20 मार्च को लगभग 1 बजे के आसपास एक गुप्त मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि मोना इंडस्ट्रियल एस्टेट, उपाध्याय कंपाउंड, चिचोंटी वसई ईस्ट में कंपनी के पास एक विदेशी कंपनी की शराब अवैध रूप से स्टॉक की जाती है। मामले को लेकर वरिष्ठों की सलाह व मार्गदर्शन के अनुसार कानूनी मामलों को निपटाने के बाद नायगांव थाने की क्राइम डिटेक्शन ब्रांच के अधिकारी और कर्मचारी के साथ गए और छापेमारी की। उक्त स्थान पर रवि लक्ष्मण सोलंकी ( निवासी-गाव पदमपुर तहसील रापर जि. कच्छ राज्य गुजरात ) के पास 07 50,120 रुपये की कीमत की विदेशी कंपनी की शराब बिना लाइसेंस के कब्जे में पाई गई जिसे जप्त कर लिया गया है।पुलिस ने कहा कि इससे संबंधित शासन की ओर से पुलिस कर्मचारी सचिन खताल की तहरीर पर नायगांव थाने में महाराष्ट्र दारुबंदी अधिनियम की धारा 65 (ई) और 65 (ए) के तहत के तहत दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस हवालदार चौधरी कर रहे है।