मुंबई: पिछले कुछ दिनों से राहुल गांधी स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर के दिये बारे में दिये गये अपमानजनक बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी ने देशव्यापी स्वतंत्रवीर सावरकर गौरव यात्रा आयोजित की जारही हैं । इस यात्रा की शुरुआत मुंबई के बोरिवली में सुनील राणे के नेतृत्व में २९ अप्रैल को आयोजित की जा रही हैं ।
सुनील राणे ने बताया कि स्वतंत्रवीर सावरकर का अपमान २०१९ के बाद से कांग्रेस के द्वारा लगातार किया जा रहा हैं सावरकर स्मृति के अनुसार पहले कई कार्यक्रमों में सावरकर की स्मृति में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की थी । लेकिन वर्तमान सरकार के विरोध में राहुल गांधी के द्वारा एक सच्चे देश भक्त और स्वतंत्रता सेनानीं वीर सावरकर का अपमान भारत देश नहीं सहेगा । इस स्वतंत्र वीर सावरकर गौरव यात्रा के आयोजन से हम उनकी वीरता और देशप्रेम की कहानियों को लोगो तक पहुँचायेंगे