दहिसर क्राइम ब्रांच ने बेस्ट की बसों में मोबाइल चोरी करने वाले शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

मुंबई : मोबाइल चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है । पुलिस विभाग इन चोरी को पकड़ने के लिए प्रयत्नशील रहती है।
दहिसर क्राइम ब्रांच – १२ के अधिकारियों को विश्वसनीय सूत्रों से जानकारी मिली की मुंबई के अलग अलग विस्तारो में बस स्थानक और बस में यात्रिओ के मोबाइल चोरी करने वाली गैंग के कुछ लोग गोरेगांव मुलुंड लिंक रोड, मालाड पूर्व में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले है । क्राइम ब्रांच के अधिकारियो ने एक टीम का गठन कर वहा जाल बिछाई तब वहा पर ३ शख्स नजर आए जिन की हिलचाल संदेहजनक थी पुलिस ने नजदीक में खड़ी रिक्शा में भागने की तैयारी कर रहे इन लोगो को ताबे में लेकर जांच और तलाशी करने पर इनके पास से १२ एनरॉइड मिले । चोरी के मोबाइल इनका साथीदार बेचता है ऐसी जानकारी के आधार पर आसिफ मुबारक शेख को गिरफ्तार किया गया। दहिसर क्राइम ब्रांच ने ६८ मोबाइल,एक ऑटो रिक्षा मिलाकर कुल ७,५४,००० का समान जप्त कर इमरान मोहमद अलीम खान (२९), महेंद्र रमेश बाबरे (३४), मोहमद अली अज़ाद खान (४२),शकील मोहमद सादिक अंसारी (५९), आसिफ मुबारक शेख (३१) को गिरफ्तार किया ।
इस कार्यवाही को प्रभारी पो.नी. विलास भोंसले के मार्गदर्शन में पो. नी. दिलीप तेजनकर, स.पो.नी.प्रकाश सावंत, विजय रासकर, महिला पो. ऊ. नी. निर्लोफर शेख, स.फो.मुरलीधर,कारंडे,पो.ह.अल्ताफ खान, संतोष बने, शैलेश बिचकर, अमोल राणे, लक्ष्मण बागवे, बालकृष्ण लिम्हान, प्रसाद गोरुले,पो.ना.शैलेष सोनावने, सचिन जाधव, पो.ह.चा. कैलाश सावंत ने सफलतापूर्वक पूर्ण कि।