नई दिल्ली में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत संगठन द्वारा सम्मान समारोह रखा गया जिसमें देश के विविध राज्यों से सम्माननीय लोगो ने उपस्थिति दर्ज करवाई i संगठन ने एडवोकेट विनय कुमार दुबे द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों और योगदान को देखते हुए “प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत सम्मान” से सम्मानीत किया i ज्ञात हो दुबेजी पिछले कई वर्षों से सामाजिक कल्याण कार्य में लगे है और हमेशा तत्पर रहते है i वे भारत के कई सामाजिक कल्याण संगठनो से जुड़े हुए है और सभी में उनका परस्पर सहयोग रहता है इनमें ज्ञानोदय सेवा समिति, ब्राह्मण एकता मंच चैरिटी ट्रस्ट, गांधी विचार मंच व
भारतीय संस्कृति सुरक्षा फाउंडेशन प्रमुख है i हाल ही में उन्होंने वकील बिरादरी पर पोलिस द्वारा हो रहे अत्याचारों के ख़िलाफ़ प्रमुख भूमिका निभाई थी और सरकार से एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल की माँग की थी i श्री दुबे ने उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में किसानो और मज़दूरो के कल्याण के लिए प्रमुख अग्रणी भूमिका निभाई है i इन कार्यों को देखते हुए सरकार ने उन्हें हिन्दी सलाहकार समिति, राजभाषा, गृहमंत्रालय में सदस्य के रूप में ज़िम्मेदारी हाल ही में दी थी i कार्यक्रम के इस मौक़े पर संघटन प्रमुख मार्गदर्शक श्री प्रेमकुमार पाण्डेजी ने दुबे जी को बधाईया दी और निरंतर सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रयत्नशील रहने को कहा i बता दें कि कार्यक्रम में भारत में डेनमार्क के राजदूत माननीय श्री फ़्रेडी स्वाने जी ने उपस्थिति दर्ज कराई और उन्होंने प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में निरंतर किए जा रहे विकास कार्यों की पुरज़ोर प्रशंसा की i साथ ही साथ कार्यक्रम में भाजपा नेता व पूर्व राज्यमंत्री श्री रमेश चंद्र रत्न, हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती रेणु भाटिया और महाराष्ट्र भाजपा नेता श्री कपिलराज वर्मा ने भी उपस्थिति दर्ज कराई i श्रीमती भाटिया ने माननीय प्रधानमंत्रीजी द्वारा महिलाओं के प्रति बनाये नियमों और सुविधाओं की तारीफ़ की और सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यों का उल्लेख किया i श्री दुबे ने सरकार द्वारा विगत नौ वर्षों में ग़रीबों और दुखीयारो की मदत और कल्याण करने वाली चलाई जाने वाली योजनाओं और कार्यों का संछिप्त वर्णन किया और माननीय प्रधानमंत्री मोदीजी को सितारों के बिच चमचमाता चंद्रमा कहा और सभी को बधाइयाँ दी i