Home News उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ बोरीवली खेल महोत्सव...

उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ बोरीवली खेल महोत्सव २०२३

1438
0

कुश्ती के महामुक़ाबले के साथ सम्पन्न हुआ बोरीवली खेल महोत्सव २०२३

मुंबई, 12 फ़रवरी 2023: बोरीवली स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एसोसिएशन और विधायक सुनील राणे की निर्देशन में आयोजित बोरिवली खेल महोत्सव का समापन रुस्तमे हिंद दारा सिंह मैदान, बोरिवली पश्चिम में कुश्ती के महामुकाबले के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ बोरिवली के विधायक सुनील राणे और अन्य प्रमुख पधाधिकारी उपस्थित रहे । स्थानीय विधायक सुनील राणे के साथ ही भारतीय पहलवान नरसिंह यादव  कुश्ती मुक़ाबले के सफल आयोजन के लिए पूरे देश के पहलवानों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को इस महामुकाबले के साथ बोरिवली को एक राष्ट्रीय खेल महोत्सव बना दिया । बोरिवली में पहली बार परम्परागत कुश्ती के अखाड़े का निर्माण किया गया हैं साथ ही गाव की थीम पर पंडाल और चारपाई की व्यवस्था की गयी हैं । अपने आप में महानगर में यह पहला आयोजन हैं । बोरिवली खेल महोत्सव में बाक्सिंग, तैकांडू, जूडो, कराटे, किक बॉक्सिंग तलवारबाजी, वुशू , मल्लखांब, व्हालीबाल, कुश्ती, फुटबाल, क्रिकेट, कैरम, शतरंज, रनिंग मैराथन, स्केटिंग, साइकिल मैराथन, ट्रायथलॉन, आर्चरी, राइफल शूटिंग, रस्सी कूद, बॉडी बिल्डिंग और बास्केटबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया गया हैं । इस खेल उत्सव में विभिन्न श्रेणियों के खेलों के ८००० से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया विधायक सुनील राणे की कल्पना और कुशल नेतृत्व में आयोजित पिछले साल आयोजित बोरिवली खेल महोत्सव एक सफल आयोजन साबित हुआ इस खेल महोत्सव में युवा खिलाड़ियों और बोरीवली के निवासियों से की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।

विज्ञापन